डाकघरों में 10 रुपये में मिलेंगे वाटरप्रूफ लिफाफे
डाकघर और उप डाकघर में दिये गये 1000 से अधिक स्पेशल लिफाफे
संवाददाता, गया जी. रक्षाबंधन में भाइयों तक राखी पहुंचाने के लिए डाक विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है. गया जी के अंतर्गत आने वाले डाकघर व उप डाकघरों में 1000 से अधिक स्पेशल लिफाफे दिये गये हैं. ताकि, राखी को समय पर पहुंचाया जा सके. डाक विभाग के अधिकारियों ने बताया कि रक्षाबंधन पर राखी भेजने के लिए विशेष व्यवस्था की गयी है. उन्होंने बताया कि राखी भेजने के लिए स्पेशल लिफाफे दिये गये हैं और डाक विभाग के कर्मचारी राखी को समय पर पहुंचाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. वरीय डाक अधीक्षक शंभू राय ने बताया कि पोस्टमार्टर, डाककर्मी और डाकिया के साथ एक विशेष बैठक गुरुवार को हुई. इसमें राखी की डिलीवरी को सुनिश्चित करने के लिए चर्चा हुई. उन्होंने बताया कि राखी को समय पर पहुंचाने के लिए डाक विभाग पूरी तरह से प्रतिबद्ध है. वरीय डाक अधीक्षक ने कहा कि रक्षाबंधन पर बहनों की ओर से भाइयों को राखी भेजने की परंपरा है. डाक विभाग की विशेष व्यवस्था से बहनें अपने भाइयों को राखी समय पर भेज सकेंगी.
इससे बहनों को काफी सुविधा होगी और वे अपने भाइयों को राखी समय पर पहुंचा सकेंगी. वहीं, दूसरी तरफ वाटरप्रूफ लिफाफे मंगाये गये हैं. इसको लेकर गया जी के प्रधान डाकघर में राखी के लिफाफों की बिक्री शुरू हो गयी है. डाकघर ने खास डिजाइनों और रंगों में राखी के लिफाफे उपलब्ध कराये हैं, जो लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है. ये लिफाफे न केवल आकर्षक हैं, बल्कि वॉटरप्रूफ भी हैं. सबसे खास बात यह है कि हल्के पीले कलर लिफाफे की कीमत मात्र 10 रुपये है.नौ अगस्त को रक्षाबंधन
दरअसल, रक्षाबंधन नौ अगस्त को है. यह त्योहार भाई-बहन के अटूट प्यार, स्नेह और बंधन का प्रतीक है. इस दिन बहनें अपने भाइयों को राखी बांधती हैं. जो बहनें भाइयों से दूर रहती हैं, वे डाकघर के जरिये राखी पहुंचा देती हैं. कभी-कभी राखी समय से भाइयों तक पहुंच नहीं पाती. इन सभी को देखते हुए डाक विभाग ने नयी पहल शुरू की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है