वजीरगंज. प्रखंड के पतेड़ मगरावां पंचायत अंतर्गत मिसरीचक गांव में शुक्रवार को धान की रोपाई के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से एक मजदूर की मौत हो गयी. मृतक की पहचान सीतामढ़ी जिले के रीगा थाना क्षेत्र स्थित दोहरा शहबाजपुर पंचायत निवासी सकल दास के रूप में की गयी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, मिसरीचक गांव निवासी रघु यादव के खेत में मजदूर धान की रोपाई कर रहे थे. इसी दौरान अचानक वर्षा शुरू हो गयी, लेकिन मजदूर काम में लगे रहे. इसी क्रम में तेज गर्जना के साथ वज्रपात हुआ, जिसकी चपेट में आकर सकल दास गिर पड़े. मजदूर के गिरते ही आसपास मौजूद लोग दौड़कर पहुंचे और उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र वजीरगंज लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी वजीरगंज थाना पुलिस को दी गयी. इस संबंध में पंचायत मुखिया राजीव रंजन उर्फ डब्लू यादव ने बताया कि मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है. उन्होंने परिजनों को सांत्वना देते हुए आर्थिक सहयोग भी प्रदान किया और बताया कि सरकारी सहायता दिलाने हेतु जनप्रतिनिधियों से बात की गयी है, ताकि मृतक के परिवार को तत्काल राहत मिल सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है