गया जी. छह बिहार बटालियन एनसीसी के बैनर तले रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में एनसीसी कैडेट्स ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और रक्तदान किया. एनसीसी के एडम ऑफिसर कर्नल विशाल शर्मा नेतृत्व में विश्व रक्तदान दिवस पर विभिन्न कॉलेजों के एनसीसी कैडेट्स ने रक्तदान किया. कर्नल विशाल शर्मा ने कहा कि एनसीसी का उद्देश्य एकता और अनुशासन है. उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है. हमारी बटालियन के एनसीसी कैडेट्स रक्तदान कर देश सेवा में अपनी भूमिका निभा रहे हैं. कैडेटों ने कहा कि रक्तदान से बढ़कर कोई दान नहीं होता और सभी युवाओं को इसके लिए आगे आना चाहिए. रक्तदान से हम आपदा के समय किसी की अनमोल जिंदगी को बचा सकते हैं. इस मौके पर सूबेदार मेजर विक्रम सिंह, एनसीसी पदाधिकारी सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है