गया. पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल (डीडीयू मंडल) ने संरक्षित रेल परिचालन सुनिश्चित करने के लिए उत्कृष्ट काम करने वाले छह रेलकर्मियों को संरक्षा पुरस्कार से सम्मानित किया. गुरुवार को मंडल कार्यालय सभागार में डीआरएम उदय सिंह मीना ने परिचालन, इंजीनियरिंग और कैरिज एंड वैगन विभाग के कर्मियों को उनकी सतर्कता, कार्यकुशलता और जिम्मेदारी के लिए सम्मानित किया. कार्यक्रम का आयोजन संरक्षा विभाग के समन्वय से हुआ, जिसमें संबंधित विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे. डीआरएम ने कहा कि संरक्षा रेलवे की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसमें जमीनी स्तर पर कार्यरत कर्मियों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है. उन्होंने सभी को सतर्क व सजग रहकर कार्य करते रहने के लिए प्रेरित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है