गया रेलवे स्टेशन पर गुरुवार सुबह बड़ा हादसा टला
संवाददाता, गया जी.
गया रेलवे स्टेशन पर गुरुवार सुबह एक बड़ा हादसा टल गया. गाड़ी संख्या 12988 अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस के इंजन से अचानक धुआं उठने लगा. यह घटना प्लेटफार्म संख्या दो पर हुई, जहां ट्रेन खड़ी थी. धुआं देखकर यात्रियों में अफरा-तफरी मच गयी. बेस्ट केबिन कर्मचारियों ने तत्काल घटना की सूचना डिप्टी स्टेशन अधीक्षक को दी. मौके पर पहुंचे रेलवे अधिकारियों ने जांच के बाद पाया कि इंजन का चक्का जाम हो गया था, जिससे घर्षण के कारण धुआं निकल रहा था. रेलवे अधिकारियों ने तुरंत दूसरा इंजन लगाकर ट्रेन को रवाना किया, जिससे ट्रेन करीब एक घंटा पांच मिनट तक स्टेशन पर रुकी रही. इस दौरान यात्रियों को असुविधा हुई, हालांकि ट्रेन के रवाना होने के बाद अधिकारियों ने राहत की सांस ली. रेलवे अधिकारियों ने यात्रियों से हुई असुविधा के लिए खेद जताया और कहा कि वे ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए नियमित जांच व रखरखाव करते हैं. साथ ही, सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए नए कदम उठाने की बात भी कही. कुछ यात्रियों ने रेलवे की तेज कार्रवाई की सराहना की, वहीं कुछ ने इसे लापरवाही का परिणाम बताया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है