मानपुर. मुफस्सिल थाने की पुलिस ने मंगलवार की सुबह जगदीशपुर गांव के गदहिया आहर समीप से बाइक सवार शराब धंधेबाज को 20 लीटर महुआ शराब के साथ दबोच लिया. थानाध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद ने बताया कि शराब धंधेबाज की पहचान टनकुप्पा थाना क्षेत्र अंतर्गत भगत चंद गांव निवासी मथुरा यादव के 25 वर्षीय पुत्र पंकज कुमार के रूप में की गयी. थानाध्यक्ष ने बताया कि गुप्त सूचना से शराब धंधेबाज पंकज को एसआइ अवध किशोर प्रसाद के नेतृत्व में छापेमारी कर अरेस्ट किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है