गया न्यूज : मोहनपुर पुलिस ने की कार्रवाई
बाराचट्टी.
मोहनपुर पुलिस ने 170 बोतल शराब के साथ कोल्हुआ गांव के तस्कर अभिराम कुमार को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि पुलिस की टीम ने बाइक पर शराब लेकर आ रहे अभिराम कुमार को तेतरिया नहर के समीप से गिरफ्तार किया है. एक अन्य तस्कर बाइक छोड़कर भागने में सफल रहा. इसके बाद पुलिस दोनों गाड़ियों को जब्त कर आवश्यक कार्रवाई के लिए थाना लायी है. इस संबंध में आगे की कार्रवाई की जा रही है. बताते चलें कि इन दिनों पड़ोसी राज्य झारखंड के इलाके से बड़े पैमाने पर शराब की खेप बाराचट्टी और मोहनपुर के इलाके में लायी जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है