गया जी. गया रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ ने ऑपरेशन यात्री सुरक्षा के तहत विशेष अभियान के दौरान एक चोरी के आरोपित को गिरफ्तार किया. पाटलीपुत्र-गया पैसेंजर ट्रेन से यात्री भोला प्रसाद का मोबाइल और 17,800 रुपये चोरी हो गये थे. आरपीएफ ने सर्च अभियान चलाकर जहानाबाद निवासी मोहम्मद अनवर को गिरफ्तार किया और चोरी का सामान बरामद कर पीड़ित को लौटा दिया. आरोपित के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है