गुरारू.
प्रखंड क्षेत्र में गुरुवार को देखते ही देखते तेज आंधी चलने लगी. तेज आंधी के साथ हल्की बारिश ने इलाके में जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया. तेज आंधी के कारण कई जगहों पर बिजली के खंभे व पेड़ उखड़ गये. वहीं, सर्वोदय हाइस्कूल के करीब सड़क के किनारे खड़ी कार पर पेड़ गिर गया. जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गयी. वहीं, गुरारू सब्जी मार्केट में तीन मंजिला मकान से सड़क पर करकट गिर गया. इससे किसी को जान मान की क्षति नहीं हुई. वहीं, कनौसी गांव में सड़क पर बिजली का खंबा गिर गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है