गया जी. पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह ने मंगलवार को विभागाध्यक्षों और अधिकारियों के साथ एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की. इस बैठक में पूर्व मध्य रेल के पांचों मंडलों के मंडल रेल प्रबंधक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल हुए. बैठक का मुख्य उद्देश्य रेल परिचालन, समय-पालन, यात्री सुविधा, सुरक्षा और संरक्षा से जुड़े मुद्दों की गहन समीक्षा करना था. बैठक के दौरान महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह ने स्पष्ट रूप से कहा कि रेलवे की हर परियोजना की निरंतर मॉनीटरिंग की जा रही है, इसलिए सभी अधिकारियों को निर्धारित समय सीमा के भीतर कार्यों को पूर्ण करना होगा. महाप्रबंधक ने रेल परिचालन की समीक्षा करते हुए समय-पालन में आ रही अड़चनों पर विस्तार से चर्चा की. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे समयबद्ध संचालन सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक कदम उठाएं और ट्रेनों की पंक्चुअलिटी में सुधार लाएं. बैठक में यात्री सुविधा को प्राथमिकता देते हुए जीएम ने कहा कि यात्रियों की समस्याओं का शीघ्र समाधान और उन्हें बेहतर अनुभव देना रेलवे की प्रमुख जिम्मेदारी है. रेलवे की सुरक्षा को अत्यंत महत्वपूर्ण बताते हुए जीएम ने अधिकारियों से कहा कि वे संरक्षित रेल परिचालन को सर्वोच्च प्राथमिकता दें और संबंधित क्षेत्रों में नवीनतम तकनीकी उपायों को अपनाएं. बैठक में माल लदान में वृद्धि और पूर्व मध्य रेल पर चल रही आधारभूत संरचना परियोजनाओं की भी समीक्षा की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है