शेरघाटी.
शेरघाटी उपकारा में सुरक्षा के दृष्टिकोण से शुक्रवार को वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर नगर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया. इस दौरान एडीएम गया, जेल सुपरिंटेंडेंट तथा अन्य पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी शामिल रहे. सीटी एसपी ने उपकारा में प्रतिनियुक्ति पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों को सजायाफ्ता और कुख्यात अपराधियों पर कड़ी निगरानी रखने सहित कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये हैं. उन्होंने कहा कि किसी प्रकार का संदेह होने पर तत्काल इसकी जानकारी दी जाये, ताकि कार्रवाई हो सके.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है