कुछ ट्रेनों के परिचालन में वृद्धि
संवाददाता, गया जी.
गया समेत अलग-अलग रेलवे स्टेशन से पांच जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन की अवधि में विस्तार करने का निर्णय लिया गया है. पूमरे के जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) सरस्वती चंद्र ने बताया कि गाड़ी संख्या 03253 व 03254 पटना-चर्लपल्ली-पटना स्पेशल गया-गोमो-रांची-रायपुर -दुर्ग-नागपुर के रास्ते चलगी. गाड़ी संख्या 03253 पटना-चर्लपल्ली स्पेशल पटना से चार अगस्त से 29 सितंबर तक सप्ताह के प्रत्येक सोमवार व बुधवार को चलेगी. यह स्पेशल पटना से 15.00 बजे खुलकर तीसरे दिन 03.30 बज चर्लपल्ली पहुंचेगी. इसी तरह चर्लपल्ली-पटना स्पेशल चर्लपल्ली से छह अगस्त से एक अक्तूबर तक सप्ताह के प्रत्येक बुधवार व शुक्रवार को चलेगी. यह स्पेशल चर्लपल्ली से 23.00 बजे खुलकर तीसरे दिन 11.30 बजे पटना पहुंचेगी.इन ट्रेनों के परिचालन में विस्तार
गाड़ी संख्या 05553 व 05554 पाटलिपुत्र-गया-पाटलिपुत्र स्पेशल के कुल 61 फेरे की वृद्धि की गयी है. अब यह स्पेशल एक अगस्त से 30 सितंबर तक प्रतिदिन चलेगी.गाड़ी संख्या 03322 व 03321 राजगीर-कोडरमा-राजगीर स्पेशल के कुल 61 फेरे की वृद्धि की गयी है. अब यह स्पेशल राजगीर और कोडरमा से एक अगस्त से 30 सितंबर तक प्रतिदिन चलेगी.
गाड़ी संख्या 03668 व 03667 गया-पटना-गया स्पेशल के कुल 61 फेरे की वृद्धि की गयी है. एक अगस्त से 30 सितंबर तक प्रतिदिन परिचालन किया जायेगा. गाड़ी संख्या 03656 व 03655 गया-पटना-गया स्पेशल के कुल 61 फेरे की वृद्धि की गयी है. एक अगस्त से 30 सितंबर तक प्रतिदिन परिचालन किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है