बोधगया़ श्रीलंका सरकार के उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल की उपस्थिति में मंगलवार को बोधगया में तीन दिवसीय इमर्सन एंड लर्निंग एक्सचेंज कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ. उद्घाटन सत्र के दौरान प्रतिनिधियों को जीविका परियोजना की कार्यशैली एवं बिहार सरकार की प्रमुख लोक कल्याणकारी योजना सतत् जीविकोपार्जन योजना के उद्देश्यों व प्रभावों की जानकारी दी गयी. बैठक के बाद क्षेत्र भ्रमण के लिए प्रतिनिधिमंडल द्वारा चार समूहों में अलग-अलग बोधगया व मानपुर पंहुचा. इसमें श्रीलंका सरकार के उच्चस्तरीय अधिकारियों सहित एशियन डेवलपमेंट बैंक, जीविका बराक और बंधन कोन नगर के अधिकारी भी शामिल थे. इन्होनें सतत् जीविकोपार्जन योजना से लाभान्वित महिलाओं से मुलाकात की और उनकी जीवन यात्रा को समझने का प्रयास किया. प्रतिनिधियों ने प्रत्यक्ष अनुभव से जाना कि किस प्रकार अत्यधिक निर्धनता की स्थिति में जीवन जी रहीं महिलाएं एसजेवाइ के सहयोग से आत्मनिर्भर बन रही हैं. यथा, किराना दुकान, नाश्ता केंद्र, बकरी पालन जैसे लघु उद्यमों के माध्यम से उनके जीवन में आशाजनक परिवर्तन आया है. इस दौरान उन्होंने मानपुर में सामुदायिक साधन सेवियों से योजना की जानकारी ली. उन्होंने मानपुर की सनौत व लखनपुर पंचायत पहुंच कर लाभार्थियों के व्यवसायों का निरीक्षण किया और घरों के समीप आयोजित फोकस ग्रुप डिस्कशन में भाग लिया. यहां उन्होंने स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी अन्य स्थानीय महिलाएं जीविका दीदियों से संवाद किया. प्रतिनिधिमंडल ने उनसे विविध पहलुओं पर प्रश्न किए, जिनके उत्तर इन दीदियों ने आत्मविश्वास के साथ दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है