गया जी में 500 नये आइडिया की हो रही खोज
बिहार आइडिया फेस्टिवल पोर्टल का शुभारंभ
मुख्य संवाददाता, गया जी.
बिहार सरकार के उद्योग विभाग व यूथ स्टोरी ने देश के अग्रणी संस्थानों के सहयोग से बिहार आइडिया फेस्टिवल के ऑनलाइन पोर्टल का औपचारिक शुभारंभ किया है. यह पहल बिहार के उभरते उद्यमियों को एक नयी दिशा और वित्तीय सहायता प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. बिहार आइडिया फेस्टिवल राज्य के 38 जिलों में नवाचार और उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए एक ऐतिहासिक पहल है, जो बिहार को आत्मनिर्भर और आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की दिशा में अग्रसर है. वर्तमान समय में जिले में 23 स्टार्टअप कार्यरत है. स्टार्टअप सेल गया अभियंत्रण महाविद्यालय में अवस्थित है. गया जी जिले से 500 नये आइडिया की खोज की जा रही है. जिला स्टार्टअप को-ऑर्डिनेटर सुशांत कुमार ने बताया कि यह मंच राज्यभर से 10,000 से अधिक जमीनी स्तर के विचारों को एकत्रित कर उन्हें बाजार-योग्य स्टार्टअप में परिवर्तित करने का लक्ष्य रखता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है