28.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gaya News : मौत की नींद….मां जगाती रही, नहीं उठा सत्यम

Gaya News : मजदूरी कर शाम में घर लौटी मां सत्यम को उठाती रही, पर वह नहीं जागा, सौतली मां ने उसे मौत की नींद जो सुला दिया था.

शेरघाटी. मजदूरी कर शाम में घर लौटी मां सत्यम को उठाती रही, पर वह नहीं जागा, सौतली मां ने उसे मौत की नींद जो सुला दिया था. शेरघाटी प्रखंड के मंझार खुर्द गांव के दलित टोले में शुक्रवार की देर शाम हुई दिल दहला देनेवाली घटना ने सबको सकते में डाल दिया. एक तरफ रिया देवी की गोद सुनी हो गयी, तो दूसरी ओर किरण ने प्रतिशोध की आग में ऐसा कदम उठा लिया जिसके बार में सोच कर भी रूह कांप जाये. गौरतलब है कि पहली पत्नी के रहते गोरे मांझी ने शेरघाटी के गुलगुलिया टोले की रहने वाली किरण देवी से दो वर्ष पहले शादी रचाई थी. शादी के वक्त किरण का एक बच्चा भी था, जबकि गोरे मांझी की पहली पत्नी रिया देवी के तीन बच्चों थे, जिसमें दो बेटे एक बेटी है. इसमें चार साल के बच्चे सत्यम की रस्सी से गला घोंट किरण ने हत्या कर दी. गोरे मांझी ने बताया कि एक सप्ताह पहले दूसरी पत्नी किरण देवी के साथ पैसे को लेकर झगड़ा हुआ था. इसके बाद उसने पुलिस की डायल 112 की टीम को बुलाकर उसकी शिकायत की थी. पुलिस की टीम समझा बूझकर लपड़-थप्पड़ किया और चली गयी. गोरे मांझी ने बताया कि उसे अंदेशा है कि इन्हीं बातों को लेकर वह चिढ़ी हुई थी और उसी प्रतिशोध में ऐसी घटना को अंजाम दिया है.

मां खाने के लिए जगाने गयी, पर मरा मिला बच्चा

उसने कहा कि किरण का एक बच्चा जो करीब आठ साल का है हॉस्टल में रहकर पढ़ता है. हमलोग इधर-उधर मजदूरी का काम करते हैं. पहली पत्नी रिया देवी गेहूं काटने के लिए खेत गयी हुई थी. घर में अकेला होने का फायदा उठाकर उसने बच्चे की हत्या की है. वहीं रिया ने कहा कि जब वह काम करके अपने घर लौटी तो बच्चे को खोजने लगी. बच्चा नहीं दिख रहा था, तो कमरे में चली गयी. वहां देखा कि बच्चा सो रहा है. उसे खाने के लिए खूब जगाया, लेकिन बच्चा नहीं उठा. पड़ोस की रहने वाली एक महिला ने कहा कि जब वह किरण के घर झाड़ू के लिए गयी थी, तो बच्चा कराह रहा था. मैंने उससे कहा बच्चे को गोद ले लो तो उसने कहा कि पंखा चालू कर दिये हैं फिर भी नहीं सो रहा है सो जायेगा. इधर जब उसकी मां आयी और बच्चा नहीं उठा तब वह रोने चिल्लाने लगी, तो हम लोगों को पता चला कि उसने बच्चे को मार दिया है.

एक सप्ताह पहले जहर देकर मारने की कोशिश की थी

गोरे मांझी की पहली पत्नी ने कहा कि बाहर में जब उसके पति मजदूरी करने जाते थे तो वहीं उन्होंने किरण से शादी कर ली. हम लोग दोनों साथ में ही रह रहे थे. उसने तथा आसपास की महिलाओं ने कहा कि एक सप्ताह पूर्व किरण ने बच्चों व अपने पति को जहर देने का भी प्रयास किया था. संयोग बढ़िया था कि किसी ने खाना नहीं खाया. खाने से बदबू आने के कारण किसी ने नहीं खाया, जिससे लोगों की जान बच गयी थी. आसपास की महिलाओं ने कहा कि किरण प्रतिदिन अपने पति व बच्चों के साथ झगड़ा करती थी. वह चाहती थी कि मेरा बच्चा बढ़िया से रहे पढ़े लिखे. सौतेले बच्चे ऐसे ही इधर-उधर भटकते रहे. उन्हें पति कोई खर्चा नहीं दें.

आसपास के क्षेत्र में सनसनी

इधर, सौतेली मां के द्वारा गला घोंट बच्चे की हत्या की खबर के बाद आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. घटना के बारे में जिसने भी सुना उसकी आंखें नम हो गयीं. महिलाओं ने कहा भला कोई कैसे मासूम की हत्या कर सकता है. सब ने आरोपित को खूब कोसा. महिलाओं ने कहा कि जब आरोपित को पुलिस साक्ष्य इकट्ठा करने के लिए घर लेकर पहुंची तो किरण के आंखों में ना कोई शर्म थी और ना कोई डर था. लोगों ने कहा कि ऐसे लोगों को फांसी होनी चाहिए.

क्या कहा एसएसपी ने

घटना को लेकर वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि घटना की जानकारी के बाद शेरघाटी थाने की पुलिस के साथ डॉग स्क्वाड व एफएसएल की टीम ने भी जांच के लिए नमूने इकट्ठे किये हैं. वहीं आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel