नये शेड के साथ लाइट, पंखे व डिसप्ले बोर्ड लगाने का काम शुरू
संवाददाता, गया जी.
गया रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए एक बड़ा बदलाव होने जा रहा है. जल्द ही स्टेशन के सभी प्लेटफार्मों पर स्ट्रीट लाइटें लगायी जायेंगी. स्ट्रीट लाइटों की रोशनी से स्टेशन की सुरक्षा भी मजबूत होगी. इसके अलावे गया रेलवे स्टेशन के हर प्लेटफाॅर्म पर नये शेड की सुविधा उपलब्ध होगी. इधर, आठ, सात, छह, पांच, चार व तीन नंबर प्लेटफॉर्म पर नये शेड का निर्माण कर दिया गया है. नये शेड में यात्रियों के लिए कई सुविधाएं होंगी. डिस्प्ले बोर्ड, पंखे और लाइटें लगायी जा रही हैं. इसके अलावे शेड में लगाये गये डिस्प्ले बोर्ड पर ट्रेनों के कोच की जानकारी प्रदर्शित की जायेगी.आठ नंबर प्लेटफॉर्म की विशेषताएं
गया जंक्शन पर यात्रियों की सुविधा के लिए एक महत्वपूर्ण विकास कार्य पूरा होने वाला है. जल्द ही स्टेशन का आठ नंबर प्लेटफाॅर्म बनकर तैयार हो जायेगा और उससे ट्रेनों का परिचालन शुरू हो जायेगा. इस प्लेटफाॅर्म की ऊंचाई, चौड़ाई और लंबाई बढ़ा दी गयी है. इससे यात्रियों को और अधिक सुविधा मिलेगी. प्लेटफॉर्म पर आधुनिक सुविधाएं होंगी. आठ नंबर प्लेटफाॅर्म के विकास से गया जंक्शन की छवि और भी बेहतर होगी. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि गया जंक्शन का आधुनिकीकरण किया जा रहा है, जिसमें यात्रियों के लिए विभिन्न सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं.क्या कहते हैं सीनियर डीसीएम
इस संबंध में डीडीयू मंडल के सीनियर डीसीएम राजीव रंजन ने बताया कि गया जंक्शन पर विकास का काम तेजी से चल रहा है. स्टेशन पर यात्री सुविधा को बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास जारी है. इसमें आठ नंबर प्लेटफाॅर्म का विकास भी एक महत्वपूर्ण कदम है. प्लेटफार्मों का विस्तार, शेड निर्माण और अन्य सुविधाओं का विकास शामिल है. समय-सीमा के अंदर रेलयात्रियों को हर सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है