गया. नगर निगम की ओर से गठित जुर्माना वसूलने के लिए टीम दूसरे दिन भी सड़क पर उतरी. टीम के सदस्य को देख कर ही लोग अपना सामान हटाना शुरू कर दिया. दूसरे दिन टीम की ओर से 10 हजार रुपये अतिक्रमण करने वालों से जुर्माना वसूला गया है. कर्मचारियों ने बताया कि दूसरे दिन टीम के सदस्य जिस रोड में जा रहे थे वहां से सड़क किनारे दुकान का सामान लगाये लोग सामान हटाने लग रहे थे. इतना ही नहीं कई लोगों ने दुकानें ही दिन में नहीं लगायीं. लोगों ने बताया कि हर दिन निगम के कर्मचारी कार्रवाई के लिए पहुंचेंगे, तो शहर की स्थिति ही सुधर जायेगी. निगम स्वच्छता पदाधिकारी मोनू कुमार ने बताया कि टीम को हर दिन सड़क किनारे से अतिक्रमण हटाने के लिए निकलेंगे. किसी को इसमें दिक्कत नहीं होनी चाहिए. लोगों को खुद ही अतिक्रमण नहीं करने की सोच बनानी चाहिए. इसके बाद निगम को कार्रवाई करने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है