कोंच. मंगलवार को प्रखंड सभागार में प्रखंड स्तरीय बाल संरक्षण समिति की बैठक आयोजित की गयी, जिसकी अध्यक्षता बीडीओ विपुल भारद्वाज ने की. बैठक में जिले से आये अधिकारियों ने बाल संरक्षण से जुड़े विभिन्न पहलुओं की विस्तृत जानकारी दी. विशेष रूप से रेस्टोरेंट और अन्य संस्थानों में नाबालिग बच्चों से कराए जा रहे कार्यों पर चिंता व्यक्त की गयी. वक्ताओं ने ऐसे संस्थानों पर तत्काल कार्रवाई करने और बच्चों को बाल श्रम से मुक्त कराने का निर्देश दिया. बैठक में प्रमुख मानी, मुखिया संघ अध्यक्ष शिव कुमार चौहान, परसावां के मुखिया दिलीप कुमार, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि हरेंद्र कुमार दांगी और जयंत यादव सहित कई लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है