26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gaya News : वृद्ध श्रद्धालुओं की सहूलियत को संवास सदन परिसर में होगी पुख्ता व्यवस्था

Gaya News : जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने बुधवार को संध्या संवास सदन परिसर और उससे अधीनस्थ विभिन्न भवनों का निरीक्षण किया़

गया जी. जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने बुधवार को संध्या संवास सदन परिसर और उससे अधीनस्थ विभिन्न भवनों का निरीक्षण किया़ निरीक्षण के दौरान डीएम ने तीर्थ यात्रियों, विशेषकर वृद्ध श्रद्धालुओं की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये. अशोक अतिथि निवास का निरीक्षण करते हुए डीएम ने कहा कि शौचालय की वर्तमान स्थिति को देखते हुए 50 प्रतिशत शौचालयों में कमोड लगवाए जाएं, ताकि वृद्ध तीर्थ यात्रियों को परेशानी न हो. उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि जहां भी सीपेज की समस्या है या दरवाजे खराब हैं, उनका शीघ्र स्टीमेट बनाकर मरम्मत करायी जाये. पेयजल समस्या के समाधान के लिए एक नया बोरिंग करवाने के साथ ही तुलसी बागान के पास पहले से लगे बोरिंग की मरम्मत कराने का भी आदेश दिया. संवास सदन के आय-व्यय की समीक्षा के दौरान यह सामने आया कि कुछ राशि गया डाक मुख्य शाखा में जमा है, जिसकी निकासी में डाक शाखा टालमटोल कर रही है. डीएम ने इस पर कड़ा रुख अपनाते हुए पोस्ट मास्टर जनरल, पटना को पत्र लिखकर राशि निकासी सुनिश्चित कराने तथा संबंधित दोषी पदाधिकारी पर कार्रवाई की अनुशंसा की है. साथ ही, संवास सदन के आय-व्यय का ऑडिट भी कराने का निर्देश दिया गया है. बैठक में बताया गया कि संवास सदन के अधीनस्थ विष्णुपद क्षेत्र में कुल 33 दुकानें संचालित हैं, जिनका संचालन अवधि विस्तार की आवश्यकता थी. इस पर डीएम ने सभी दुकानों का संचालन अगले छह महीने के लिए बढ़ाने का आदेश दिया.

अन्य विकासात्मक कार्यों के निर्देश

इसके अलावा रामशिला बेदी के पास बेसिक मरम्मत व रंगाई-पुताई कार्य कराने की बात कही गयी. साथ ही ब्रह्म सरोवर के समीप शौचालय व टॉयलेट निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा किया जायेगा. डीएम शशांक शुभंकर ने कहा कि तीर्थ यात्रियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है और सभी कार्यों को समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा कराया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel