गुरुआ. गुरुआ थाना क्षेत्र के चिलोर गढ़ गांव की 12 वर्षीय छात्रा की मौत बुधवार की दोपहर करेंट की चपेट में आने से हो गयी. घटना की खबर मिलते ही लोगों की भीड़ जुट गयी. जानकारी के अनुसार, चिलोर गढ़ के रामू मंडल की 12 वर्षीय पुत्री शालू कुमारी प्राइमरी स्कूल चिलोर की छात्रा थी. बुधवार को छात्रा अपने घर से निकल कर खेत की पगडंडी पर चलकर बगल के गांव गोसपुर में कोचिंग पढ़ने जा रही थी. इसी बीच खेत की पगडंडी पर चलने के क्रम में छात्रा का पैर फिसल गया. पैर फिसलते ही वह लड़खड़ा कर बिजली के तार से सट गयी और तार के संपर्क में आने से छात्रा की मौत घटनास्थल पर हो गयी. घटना की खबर मिलते ही मृत छात्रा के परिजन व ग्रामीण दौड़ पड़े. लोगों की भीड़ जुट गयी. परिजनों को घटना स्थल पर पहुंचने के पहले ही छात्रा की मौत हो चुकी थी. ग्रामीणों ने घटना की सूचना गुरुआ थाने को दी. गुरुआ पुलिस दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कालेज गया भेज दिया. मृतका अपने दो बहन एक भाई में मांझिल थी. शालू की मौत से उसके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. गांव में मातम छा गयी है. इधर, चिलोर पंचायत की मुखिया मंजू देवी व रामाशीष प्रजापति ने मौत की घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है. थानाध्यक्ष मो सरफराज इमाम ने बताया कि पुलिस आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है