गया जी. प्लस टू जिला स्कूल में एनसीसी टूप में भर्ती के लिए शुक्रवार को जांच परीक्षा का आयोजन किया गया. जांच परीक्षा बिहार बटालियन एनसीसी गया के समादेशी पदाधिकारी कर्नल अमर सुधीर पारीकर के निर्देशन में और प्रशासनिक पदाधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल रोहित चौहान के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ. इस दौरान सर्वप्रथम दौड़ कराया गया. उसके बाद बिम्ब, शिट-अप , लंबाई माप और पुश अप करवाकर फिजिकल फिटनेस व एनसीसी में भर्ती के जो मापदंड है उनकी जांच की गयी. एनसीसी पदाधिकारी सेकंड ऑफिसर मुकेश प्रसाद वर्मा ने बताया कि इस दौर से गुजरने के बाद लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया. इसका परिणाम एक सप्ताह तक आने को उम्मीद है. सफल छात्र का ही एनसीसी में एनरोलमेंट होना है, जिसमें 50 कैडेट्स की भर्ती एनसीसी में की जानी है. इस मौके पर नायक सूबेदार, भूपेन्द्र कुमार, ईएसएम हवलदार पवन कुमार मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है