बाबा भोले नाथ के जयघोष गूंजते रहे
प्रतिनिधि, बेलागंज.
बेलागंज के सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में शिशु वाटिका के छात्र-छात्राओं की ओर से कांवर शोभायात्रा निकाली गयी. विद्यालय में वंदना सत्र के उपरांत बाबा भोले नाथ के जयघोष के साथ नन्हें कांवरिया दल की शोभायात्रा विद्यालय प्रांगण से होकर बेलागंज अंदर बाजार के रास्ते पीएनबी गली से होते हुए बेलागंज टिकारी रोड स्थित मां काली के प्रांगण में स्थित महादेव मंदिर तक गयी और वहां महादेव महेश्वर शिव को जल अर्पित करने के बाद मां काली और महावीर हनुमान का दर्शन कर पुनः वापस विद्यालय पहुंची. इस शोभायात्रा में विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के कोषाध्यक्ष भीम चौरसिया, सचिव अनिल कुमार व सदस्या इंदु अग्रवाल भी सम्मिलित हुए. छात्र-छात्राओं का उत्साह बढ़ाने के लिए सड़क के दोनों किनारों पर अभिभावकों की पंक्ति खड़ी रही और वे सभी छोटे छोटे छात्र छात्राओं का उत्साहवर्धन करते रहे. नगर में निकाली गयी यह शोभायात्रा रविवार को बेलागंज नगरवासियों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी रही. सभी बोल बम का नारा लगाते हुए चल रहे थे. विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार मिश्र ने बताया कि सनातन धर्म में आस्था को बढ़ाने के लिए और छात्र छात्राओं में हिंदुत्व की भावना को भरने के लिए विद्यालय में इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. ताकि, हमारे विद्यालय के छात्र छात्राओं के अंदर संस्कार, शिष्टाचार और राष्ट्र प्रेम की भावना भरी रहे. शोभा यात्रा में शिशु वाटिका के प्रमुख आशा सिंह, मंजू कुमारी, रिमी कुमारी, आचार्य विनोद प्रसाद, सूर्य प्रकाश, अनिल कुमार, घोष दल के प्रमुख राजीव कुमार रंजन, धर्मेंद्र कुमार, देवेश चंद्र वर्मा समेत विद्यालय के सभी आचार्य एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है