बांकेबाजार. प्रखंड के टंडवा गांव के रहने वाले सक्सेना पासवान की मृत्यु ओड़िशा के कटक में संदेहास्पद स्थिति में होने की खबर प्रकाश में आयी है. घटना की जानकारी रविवार को परिजनों को मिली. सक्सेना पासवान कटक में रहकर रेलवे ग्रुप डी में जॉब करता था. घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजन कटक के लिए रवाना हो चुके हैं. मृतक के परिजनों में घटना के संबंध में बताया कि सक्सेना दो दिन से ड्यूटी नहीं जा रहा था. जब सहयोगियों ने उसके रूम पर जाकर देखा तो दरवाजा अंदर से बंद था. दरवाजा को खोला गया तो वह मृत पाया गया. इधर सक्सेना पासवान की मौत से परिजन एवं ग्रामीणों में शोक है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है