गुरुआ. गुरुआ थाना परिसर में शनिवार को मुहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. इसका नेतृत्व थानाध्यक्ष मो सरफराज इमाम ने किया. इस संबंध में अंचलाधिकारी मो अतहर जमील ने बताया कि मुहर्रम पर्व शांतिपूर्ण माहौल में मनाना है. बैगर लाइसेंस के तजिया नहीं निकालना है. भड़काउ नारा व डीजे पूरी तरह से प्रतिबंध है. सोशल मीडिया पर कोई अफवाह नहीं फैलाना है. इसमें खासकर शरारती तत्व के लोगे पर पैनी नजर रहेगी. इस मौके पर पुलिस पदाधिकारी निधि कुमारी, सरपंच संघ के अध्यक्ष संजय कुमार, उपसरपंच संजय चौधरी, भाजपा के वरिष्ठ नेता नंदकिशोर प्रसाद, 20 सूत्री अध्यक्ष मंटू सिंह, 20 सूत्री उपाध्यक्ष नीतीश कुमार दांगी, मुखिया परमेश्वर चौधरी, राजद नेता जुम्मन खान, मुखिया अजहर आलम, नदीम खान व टन्ना खान समेत बडी संख्या में लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है