26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोई भी मतदाता नहीं छूटे, इसका रखें पूरा ख्याल : मेयर

पार्षदों को सत्यापित करने का अधिकार मिलने के बाद सरल होगा मतदाता पुनरीक्षण, अभियान को सफल बनाने के लिए निगम से मिलेगा हर संभव सहयोग : नगर आयुक्त

पार्षदों को योग्य मतदाओं को सत्यापित करने का अधिकार मिलने से सरल होगा मतदाता पुनरीक्षणअभियान को सफल बनाने के लिए निगम से मिलेगा हर संभव सहयोग : नगर आयुक्तफोटो- गया- 05- बैठक में शामिल मेयर, नगर आयुक्त व अन्यवरीय संवाददाता, गया जी

मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण में जिन लोगों के पास डॉक्यूमेंट नहीं हैं, वैसे योग्य मतदाताओं को सत्यापित करने का अधिकार पार्षदों को दिया जाये, तभी यह प्रक्रिया अधिक सरल हो पायेगा. कोई भी योग्य मतदाता नहीं छूटे यह सुनिश्चित करना हम सभी की प्राथमिक जिम्मेदारी है. लेकिन, कई बीएलओ पार्षदों से संपर्क में नहीं हैं. इससे यह दिक्कतें आ रही है. ये बातें सोमवार को निगम सभागार में मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण बैठक को संबोधित करते हुए मेयर डॉ वीरेंद्र कुमार उर्फ गणेश पासवान ने कही. उन्होंने कहा कि मतदान सभी का मौलिक अधिकर है. इसे सुनिश्चित कराना हमारी भी जिम्मेदारी बनती है. नगर आयुक्त ने कहा कि एक त्रुटिहीन और अद्यतन मतदाता सूची मजबूत लोकतंत्र की नींव है. नगर निगम इस अभियान को सफल बनाने के लिए हर संभव सहयोग प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है. बैठक में चर्चा हुई कि जो मतदाता बाहर हैं, उस बिंदू पर क्या करना है. उसके लिए एक एप जारी किया गया है. उसके माध्यम से अपनी जानकारी एड कर सकते हैं. सत्यापन के लिए जिस पेपर की मांग चुनाव आयेाग ने की है, उस पेपर में कमी पर चर्चा हुई. वंशावली की भी चर्चा हुई.

पार्षदों ने यह उठाया सवाल

बैठक में कई पार्षदों ने कहा कि यदि हमारा वार्ड के निवासी रेंट पर थे, और अब अन्य वार्ड तो चले गये, उन्हें क्या दस्तावेज लिया जायेगा. आधार कार्ड की मान्यता नहीं रहने से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इसके अलावा कई पार्षदों ने कहा कि वार्ड के सभी बीएलओ हम सभी से संपर्क में सही तरीके से नहीं कर रहे हैं. ये परेशानी सामने आ रही है. पार्षदों ने कहा हम सभी की देखरेख में एक कैंप लगाकर चुनाव आयोग की ओर से मांगे जा रहे दस्तावेज लोगों लिया जाये, तो काफी सरल हो पायेगा, नहीं तो ससमय लोग दस्तावेज नहीं दें पायेंगे.

पार्षदों से लेना है सहयोग

बैठक के दौरान सदर एसडीओ ने सभी पार्षदों से सहयोग की अपेक्षा की है. एसडीओ ने कहा कि बीएलओ को उनके कर्तव्यों और जिम्मेदारियों के साथ पार्षदों के साथ समन्वय बनाकर सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया है. बीएलओ घर-घर जाकर मतदाताओं को गणना प्रपत्र उपलब्ध करा रहे हैं. साथ ही उनसे मिले आवेदनों व दस्तावेज को बीएलओ एप पर अपलोड भी कर रहे हैं. मतदाता खुद भी कर सकते हैं. लेकिन छूटे लोगों का नाम न कटे इसके लिए जनप्रतिनिधियों का सहभागिता जरूरी है. उन्होंने कहा कि विशेष गहन पुनरीक्षण का मुख्य उद्देश्य सभी पात्र लोगों के नाम मतदाता सूची में शामिल करना है. ताकि वे अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें. कोई भी पात्र मतदाता न छूटे और मतदाता सूची में नाम जोड़ने या हटाने की प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी रहे.

बैठक में ये रहे मौजूद

बैठक में उप नगर आयुक्त शिवनंदन, पार्षद दीपक चंद्रवंशी, खतीब अहमद, चंचला देवी, प्रतिनिधि ओम यादव, सुदामा कुमार दुबे उर्फ छोटू पंडा, शशि किशोर शिशु, गोपाल कुमार, अमर कुमार, पार्षद रणधीर कुमार गौतम, राजीव कुमार सिन्हा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel