गया जी. शहर के एपी कॉलोनी स्थित एनसीसी ग्रुप हेडक्वार्टर गयाजी में टी पार्टी का आयोजन किया गया. इस मौके पर एनसीसी ग्रुप मुख्यालय के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर राम नरेश ने पूरे ग्रुप के सुबेदार मेजर,हेड क्लर्क,की-अपॉइंटमेंट होल्डर्स से मिलकर हाल-चाल जाना. उन्होंने बताया कि मेलजोल बढ़ाने और उन्हें एक साथ लाने के लिए आयोजित की जाती है. टी पार्टी एक अनौपचारिक कार्यक्रम होता है. जहां लोगों से बातचीत कर सकते हैं और एक-दूसरे को जान सकते हैं. इस कार्यक्रम को लेकर एनसीसी ग्रुप मुख्यालय के लोगों में काफी खुशी का माहौल दिखा. इस मौके पर डिप्टी ग्रुप कमांडर कर्नल जीएस नंदा, 6 बिहार बटालियन एनसीसी के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल पंकज कुमार(कीर्ति चक्र), 27 बिहार बटालियन एनसीसी के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल अमर पारकर सहित विभिन्न बटालियनों के अधिकारी व पीआई स्टाफ मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है