गया जी. कोंच प्रखंड के मध्य विद्यालय निसुरपुर में मिड डे मील खाने से बीमार बच्चों के मामले में गुरुवार को जिला कार्यक्रम पदाधिकारी पीएम पोषण योजना के जांच प्रतिवेदन पर शिक्षा विभाग ने कार्रवाई की है. शिक्षा विभाग के डीपीओ स्थापना ने स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापिका पुष्पलता व विशिष्ट शिक्षक जितेंद्र कुमार गौतम को सस्पेंड कर दिया है. निलंबन अवधि में दोनों को प्रखड संसाधन केंद्र नगर प्रखंड गया जी मुख्यालय निर्धारित किया गया है. दोनों शिक्षक को विभागीय कार्रवाई के अधीन किया गया है. बता दें कि 30 जुलाई को मिड डे मील खाने से स्कूल के 35 बच्चों की तबीयत बिगड़ने के बाद अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया था. हालांकि, सभी बच्चों को इलाज के बाद घर भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है