टिकारी. अनुदान नहीं वेतनमान फोरम के आह्वान पर शनिवार को इंटर महिला कॉलेज के शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने काला बिल्ला लगाकर सरकार की नीतियों का विरोध जताया. प्रोफेसर मनोज त्रिपाठी ने कहा कि सरकार को सभी बकाया अनुदान की राशि एकमुश्त कर्मचारियों के खातों में भेजनी चाहिए. साथ ही, कई शिक्षकों ने एक स्वर में अनुदान के बजाय नियमित वेतन देने की मांग की. रामकृत यादव ने निलंबित कोड को पुनर्बहाल करने की आवश्यकता पर जोर दिया, जबकि प्रो महेश यादव ने कहा कि जब तक अनुदान की जगह वेतनमान लागू नहीं किया जाता, तब तक आंदोलन जारी रहेगा. विरोध कार्यक्रम में सुरेंद्र यादव समेत कई अन्य कॉलेज कर्मी भी शामिल हुए. अंत में चार जुलाई को गया में होने वाली बैठक में अधिकाधिक संख्या में भाग लेने की अपील की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है