गया. गया-पटना रेलखंड स्थित रेल फाटक 63/बी के पास सोमवार को हटिया-पटना एक्सप्रेस ट्रेन में तकनीकी खराबी आ जाने के कारण अचानक ट्रेन को रोका गया. इस दौरान रेलयात्रियों के बीच अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. वहीं दूसरी तरफ प्रेतशिला के पास जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी. 15 मिनट तक रेल फाटक 63/बी बंद होने के कारण राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. ट्रेन ड्राइवर ने इसकी सूचना रेलवे अधिकारियों को दी. सूचना मिलने के बाद रेलवे अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंच कर मामले जांच की. कामकाज होने के बाद करीब 15 मिनट के बाद ट्रेन परिचालन शुरू किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है