मानपुर. मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत अबगीला पहाड़तल्ली के समीप रहनेवाला छह वर्षीय किशोर नहाने के दौरान गहरे गड्ढे में डूब गया व मौत हो गयी. हालांकि घटना के बाद स्थानीय लोग व परिजन उसे इलाज के लिए जय प्रकाश नारायण अस्पताल ले गये थे. लेकिन, डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. मृतक किशोर की पहचान परदेशी मांझी के बेटे विशाल कुमार के रूप में की गयी है. जानकारी के अनुसार, मृतक वजीरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत खिरियावां गांव का रहनेवाला था. लेकिन, अभी कुछ समय से अबगीला पहाड़तल्ली में ननिहाल में मां-पिता के साथ रह रहा था. इधर, घटना की जानकारी पाते ही मुफस्सिल थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की बात रखी. मृतक के परिवार वालों ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है