चुड़ीहारा बिगहा गांव की घटना, मचा कोहराम
बेलागंज.
बेलागंज थाना क्षेत्र के चुड़ीहारा बिगहा गांव के समीप नहर में डूबने से एक किशोरी 13 वर्षीय रेखा कुमारी की मौत हो गयी. सूचना मिलने के बाद बेलागंज थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया. यह घटना रविवार की सुबह हुई. थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है. परिजन के लिखित आवेदन पर यूडी मुकदमा दर्ज किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है