बाराचट्टी. मोहनपुर की निरंजना नदी पर पुल निर्माण के लिए ग्रामीण कार्य विभाग की ओर से टेंडर निकाला गया. इसके तहत मोहनपुर के लाडू और बोधगया के कोशिला के बीच निरंजना नदी पर लगभग 380 मीटर में पुल का निर्माण कराया जायेगा. पुल के निर्माण पर लगभग 17 करोड़ 59 लाख रुपये की राशि खर्च होगी. स्थानीय लोगों की ओर से पुल निर्माण को लेकर लगातार संघर्ष किया जा रहा था. अब राज्य सरकार की ओर से इसके निर्माण पर स्वीकृति देते हुए पहल शुरू करने पर लोगों ने सीएम के प्रति आभार जताया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है