मानपुर. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नौरंगा गांव में स्थित एक धार्मिक स्थल को बुधवार रात असामाजिक तत्वों ने पेंट कर दिया, जिससे लोगों में नाराजगी फैल गयी. सूचना पर डीएसपी सुनील कुमार पांडेय और थानाध्यक्ष सुनील कुमार द्विवेदी दल-बल के साथ पहुंचे और स्थिति की गंभीरता को देखते हुए तुरंत उस स्थल को अन्य रंग से रंगवा दिया. बढ़ते तनाव को नियंत्रित करने के लिए थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी, जिसमें प्रशासन ने असामाजिक तत्वों की पहचान में सहयोग की अपील की. बैठक में सभी ने घटना की निंदा की और मोहर्रम पर्व को सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाने पर सहमति व्यक्त की. इस दौरान अध्यक्ष कपिलदेव प्रसाद सिन्हा, बलदेव प्रसाद, मोहम्मद रिजवान उर्फ भोला, मोहम्मद सलाउद्दीन, गोरे लाल, मोहम्मद गालिब, रंजीत सिंह, मोहम्मद सुल्तान अहमद, सुरेश रावत, चुन्नू सिंह, मोहम्मद सोहैल समेत अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है