कोंच. डबूर पंचायत के एक गांव में सोमवार की रात किशोरी के साथ दुष्कर्म की घटना होने के 24 घंटे के अंदर दोनों आरोपित को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेजा गया. प्रेस कॉन्फ्रेंस में टिकारी डीएसपी सुशांत कुमार चंचल ने कहा कि किशोरी के पिता ने लिखित आवेदन दिया कि उनकी 14 वर्षीय पुत्री अपनी बहन के साथ शौच के लिए घर से बाहर खेत में गयी हुई थी. उसी समय एक लड़का अपने एक साथी के साथ मिलकर इनकी पुत्री के साथ दुष्कर्म किया. इस संबंध में पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया. डीएसपी सुशांत कुमार चंचल ने बताया कि थानाध्यक्ष शैलेश कुमार ने खुद छापेमारी कर प्राथमिकी दर्ज होने के 24 घंटे के अंदर आरोपित पुरुषोत्तम कुमार व धीरज कुमार को बथानी से गिरफ्तार कर जेल भेजा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है