पुलिस व एसटीएफ की टीम ने की छापेमारी
शेरघाटी.
शेरघाटी पुलिस व एसटीएफ की टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर डकैती के मामले में फरार चल रहे एक आरोपित दिलीप पासवान को परैया थाना क्षेत्र के मनियारा गांव से गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है. थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के रतनपुरा गांव में वर्ष 2012 में डकैती की घटना हुई थी. इस घटना को लेकर शेरघाटी थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था. इसका कांड संख्या 261/12 है. इसी मामले में परैया थाना क्षेत्र के मणियारा गांव से आरोपित दिलीप पासवान को पुलिस और एसटीएफ की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद न्याय हिरासत में भेज दिया है. अनुसंधान पदाधिकारी पूजा कुमारी ने बताया कि डकैती कांड का आरोपित काफी दिनों से फरार चल रहा था. पुलिस उसे पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है