शेरघाटी. पुलिस ने थाना क्षेत्र के पलेहत खुर्द गांव से पुलिस पर हमला करने के आरोप में कान्हा यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. बुधवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने जानकारी दी. उन्होंने कहा है कि 29 मार्च को शेरघाटी थाने की पुलिस के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर सैयपुर गांव में छापेमारी कर एक मोटरसाइकिल पर लदा दो बोरा महुआ जब्त कर थाना लाया जा रहा था. इसी दौरान कुछ लोगों के द्वारा पुलिस बल पर हमला कर उक्त मोटरसाइकिल को छुड़ा लिया गया. इसकी सूचना मिलने के बाद शेरघाटी पुलिस ने घटनास्थल से एक आरोपित को गिरफ्तार का जेल भेजा था. मामले को लेकर शेरघाटी थाना में कांड संख्या 143/25 दर्ज कर कार्रवाई शुरू की गयी थी. उन्होंने कहा है कि इस घटना में शामिल अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस के द्वारा लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. एक भी आरोपित पुलिस के गिरफ्त से दूर नहीं रह सकेंगे. बहुत जल्द सभी को पकड़कर जेल भेजा जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है