परैया. थाना क्षेत्र के धनसीरा गांव के पास मोरहर नदी पुल के उत्तर दिशा में अवैध खनन में लगे तीन ट्रैक्टर जब्त किये गये. बालू खनन में लगे ट्रैक्टर के साथ एक चालक और मजदूर को भी गिरफ्तार किया गया है. थानाध्यक्ष सर्वनारायण ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गयी है. इसमें अवैध बालू लदे तीन ट्रैक्टर को मोरहर नदी घाट से पकड़ा गया है. वहीं पंडित बिगहा निवासी चालक मुकेश कुमार यादव और कष्ठुआ निवासी मजदूर गुड्डू मांझी को भी गिरफ्तार किया गया है. अवैध खनन को लेकर ट्रैक्टर मालिक और चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. जबकि गिरफ्तार चालक व मजदूर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है