परैया. प्रखंड कार्यालय में शुक्रवार को फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन ने प्रखंड आपूर्ति अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा. इसके माध्यम से बताया कि बिहार सरकार पटना के समक्ष लंबित आठ सूची मांग के समर्थन में आगामी 22 जुलाई को पटना के गर्दनीबाग धरना स्थल पर धरना एवं प्रदर्शन में भाग लेने जायेंगे. प्रखंड अध्यक्ष कृष्णा कुमार उर्फ तपस्वी सिंह ने बताया कि फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन बिहार प्रदेश के महामंत्री वरुण कुमार सिंह के आह्वान पर आठ सूत्री मांग के समर्थन में परैया प्रखंड फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के सभी सदस्य महाधरना एवं प्रदर्शन में भाग लेने के लिए पटना के धरन स्थल जाने का निर्णय लिया है. ज्ञापन सौंपने में अध्यक्ष कृष्णा कुमार उर्फ तपस्वी सिंह, सचिव नागेशर प्रसाद व कार्यालय सचिव संजय कुमार चौधरी व अन्य शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है