मानपुर. बुनियादगंज थाना क्षेत्र के सोंधी और मछुआर कलां गांव के बीच बीते दो दिनों से तनाव का माहौल बना हुआ है. किसी भी समय स्थिति और बिगड़ सकती है. मंगलवार की शाम सोंधी गांव के राजू मिस्त्री का बेटा विकास कुमार साइकिल से सब्जी लेने निकला था. इसी दौरान मछुआर कलां गांव के चार-पांच मनचलों ने उसे बेवजह टक्कर मारने का आरोप लगाकर उसकी पिटाई कर दी. घायल विकास ने घटना की जानकारी परिजनों को दी, जिसके बाद मामला तूल पकड़ लिया. आपसी वर्चस्व को लेकर दोनों गांवों के ग्रामीण आमने-सामने आ गए और बुधवार की दोपहर भी झगड़ा हो गया. थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि विकास की लिखित शिकायत पर दो लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. फिलहाल स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस गश्त बढ़ा दी गयी है. स्थानीय लोगों का कहना है कि मछुआर कला गांव में शराब की खुलेआम बिक्री होती है. साथ ही मुर्गा, मछली और अंडे की कई दुकानें भी हैं, जहां सुबह से रात तक शराबियों की भीड़ लगी रहती है. शराब के नशे में धुत लोग अक्सर राहगीरों से उलझ जाते हैं. इस घटना के पीछे भी नशे की वजह से विवाद बढ़ने की बात सामने आ रही है. ग्रामीणों में डर का माहौल बना हुआ है और लोग प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं, ताकि गांव का माहौल फिर से शांत हो सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है