मुंह से निकल रहा झाग
प्रतिनिधि, मानपुर.
मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत बुद्धगेरे गांव निवासी अजय प्रसाद उर्फ भोला के 15 वर्षीय बेटा गोलू कुमार का शव गांव से लगभग डेढ़ किलोमीटर दूर तेतरिया गांव समीप सूर्य पोखरा तालाब से मिला है. यह घटना रविवार की देर शाम की है. इधर, ग्रामीणों ने बताया कि किशोर की मौत पानी में डूबने से नहीं हुई है, क्योंकि उसके मुंह में झाग निकल रहा था. फिलहाल, घटना की जानकारी पाते ही मुफस्सिल थाने की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और मामले की तहकीकात कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल अस्पताल भेज दी है. मृतक के परिवार वालों ने बताया कि उसका बेटा का शव गांव में लगभग डेढ़ किलोमीटर दूर संदिग्ध हालात में मिला है. फिलहाल पुलिस मौत के कारणों की जांच करते हुए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का भी सहारा लेने का काम कर रही है. इधर, मौत से परिवारवालों के साथ गांव में कोहराम मच गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है