26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मोरहर नदी से 16 घंटे बाद युवक का शव बरामद

बसंत बाग मुहल्ले के पास बुधवार की शाम नदी में डूब गये थे सुनील

बसंत बाग मुहल्ले के पास बुधवार की शाम नदी में डूब गये थे सुनील

एनडीआरएफ के नहीं पहुंचने पर ग्रामीणों ने सड़क पर किया प्रदर्शन

प्रतिनिधि, शेरघाटी.

शेरघाटी के पलकिया गांव के 40 वर्षीय सुनील शर्मा का शव करीब 16 घंटों के बाद शहर के बसंत बाग मुहल्ले के सामने मोरहर नदी से ग्रामीणों ने बरामद किया. सुनील शर्मा बुधवार की शाम नदी में उसे वक्त डूब गये थे, जब वह मजदूर खोज कर अपने घर लौट रहे थे. नदी पार करते समय गहरे पानी में डूब गये थे. ग्रामीणों ने काफी खोज भी की थी, लेकिन कुछ भी पता नहीं चल सका था. घटना को लेकर एनडीआरएफ टीम को भी स्थानीय प्रशासन ने बुलाया था. लेकिन, दूसरे दिन भी एनडीआरएफ की टीम नहीं पहुंची. इसको लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश था. आक्रोशित ग्रामीणों ने रिंग रोड पर शव को रखकर प्रदर्शन भी किया. हालांकि, पुलिस प्रशासन के समझने और मानने पर ग्रामीण मान गये. इधर, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल अस्पताल गया भेज दिया. इधर, सुनील की मौत की खबर सुनकर मां, पत्नी सरिता देवी एवं उसके बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल था. ग्रामीणों का कहना है कि खेती-बाड़ी का दिन है़ गांव के लोग मजदूरों की तलाश में नदी पार होकर जाते हैं. इसी काम से सुनील भी गया था और लौटने वक्त हादसा हो गया.

नदी में होगी बैरिकेडिंग

इधर, घटनास्थल पर सीओ उषा कुमारी ने पहुंचकर लोगों को हर संभव सरकारी मदद का भरोसा दिलाया. लोगों से उन्होंने अपील की कि नदी में पानी अधिक है. जान जोखिम में डालकर नदी लोग पर नहीं करें. उन्होंने कहा कि खतरनाक स्थानों पर रेड रिबन से बैरिकेडिंग कर नदी में आने-जाने पर रोक लगायी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel