इमामगंज. इमामगंज पुलिस अनुमंडल क्षेत्र के कोठी थाना क्षेत्र के हेयातचक गांव के रहने वाले 60 वर्षीय बबुनी प्रजापति पिछले दो मई को अपने घर से गायब थे. उनका शव 11 दिन बाद मंगलवार को गांव से सटे एक कुएं से मिला. थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया कि मृतक के पुत्र योगेंद्र कुमार ने अपने पिता की गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था. इस मामले में कार्रवाई चल रही थी. शव कुएं से बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि शव को कुएं से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले की सच्चाई सामने आयेगी. मृतक के परिजन अपहरण कर हत्या कर कुएं में शव डाल देने की आशंका जाता रहे हैं. मृतक के पुत्र योगेंद्र कुमार का कहना है कि पिता दो मई को खाना खाकर सोये थे और जब रात दो बजे जागे, तो देखा कि नहीं हैं. उन्हें उसी समय से अपने स्तर से हर दिन इधर-उधर खोज रहे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है