अतरी. सोमवार को करजनी गांव के गोरे सिंह की 25 वर्षीय पत्नी मेनका कुमारी की संदिग्ध मौत के बाद गांव के श्मशान में ससुराल वाले शव को जला रहे थे. गांव के किसी ने गेहलौर थाने को सूचना दी कि करजनी में दहेज को लेकर एक महिला की हत्या कर दी गयी है तथा साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से शव को जलाया जा रहा है. इस संबंध में गेहलौर थाना प्रभारी रूपा कुमारी सिन्हा ने बताया कि मृतका के पिता बिनोद सिंह के द्वारा हत्या का आरोपित बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है. साथ ही पुलिस पदाधिकारियों को अवगत कराते हुए घटनास्थल पर पहुंचकर संरक्षित किया गया व जलाएं जा रहे शव को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एएनएमएमसीएच गया भेज दिया गया. वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार के द्वारा इस कांड को गंभीरता से लेते हुए अपर पुलिस अधीक्षक, गया के मार्गदर्शन व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, नीमचक बथानी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया. उन्हें त्वरित व आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिये हैं. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, नीमचक बथानी के द्वारा विशेष टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया. साथ ही एफएसएल व तकनीकी टीम को घटनास्थल पर साक्ष्य संकलन के लिए बुलाया गया. विशेष टीम द्वारा आसूचना संकलन व तकनीकी अनुसंधान कर लगातार छापेमारी की जा रही है. शीघ्र ही इस कांड में संलिप्त सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है