22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाजार समिति की चहारदीवारी बनेगी : सचिव

बाजार समिति की चहारदीवारी बनेगी : सचिव

डंडई.

डंडई बजार समिति का शेड जर्जर, खुले में सब्जी बेचने को मजबूर किसान शीर्षक से शनिवार को खबर प्रकाशित होने के बाद सोमवार को कृषि उत्पादन बाजार समिति के सचिव राजीव रंजन ने डंडई बाजार समिति का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने देखा कि बाजार समिति में लगे शेड काफी पुराने और जर्जर हैं. यहां खुले आसमान में कृषक दुकान लगाकर साग-सब्जियां व फल बेच रहे हैं. पाया गया कि बाजार समिति की अधिकतर भूमि पर अतिक्रमण हो चुका है. बाजार समिति में ही पैक्स समिति के माध्यम से कोल्ड स्टोरेज रिटेल आउटलेट का निर्माण कराया जा रहा है. वहीं कई लोग बाजार समिति की जमीन का अतिक्रमण कर धड़ल्ले से निर्माण करा रहे हैं. इस दौरान सचिव ने तहसील कर्मचारी इंदेश्वर बैठा से बाजार समिति की जमीन से संबंधित जानकारी हासिल की. मौके पर राजीव रंजन ने कहा कि परिसर में एक कोल्ड स्टोरेज रिटेल आउटलेट का निर्माण अनापत्ति प्रमाण पत्र लिए बिना किया जा रहा है. नियम विरुद्ध होने के कारण उस पर तत्काल रोक लगा दी गयी है.

जमीन छह एकड़, पांच पर अतिक्रमण : सचिव ने कहा कि बाजार समिति की करीब छह एकड़ जमीन है, लेकिन देखने से मात्र एक एकड़ प्रतीत हो रहा है. कहा की करीब छह एकड़ भूमि का मालिकाना हक कृषि उत्पादन बाजार समिति का है. बाजार समिति की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराते हुए सीमांकन कराया जायेगा और चहारदीवारी का निर्माण करा कर बाजार को स्मार्ट बाजार का रूप दिया जायेगा. निरीक्षण के क्रम में मुखिया प्रतिनिधि महेश्वर राम, कर्मचारी इंदेश्वर बैठा व सचिव के कंप्यूटर ऑपरेटर सुनील कुमार उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel