26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नेशनल हेल्थ मिशन की टीम ने जिले में स्वास्थ्य कार्यक्रमों का लिया जायजा

Gaya news.गुरुवार को नेशनल हेल्थ मिशन की केंद्रीय टीम ने जिला भ्रमण कर स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति की जानकारी ली. सिविल सर्जन डॉ राजाराम प्रसाद के नेतृत्व में केंद्रीय टीम को जेपीएन अस्पताल के सभी विभागों का भ्रमण कराया गया

सिविल सर्जन के नेतृत्व में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों का कराया गया भ्रमण

फोटो- गया- 10- सिविल सर्जन के साथ बैठक करते केंद्रीय टीम के सदस्य

वरीय संवाददाता, गया जी

गुरुवार को नेशनल हेल्थ मिशन की केंद्रीय टीम ने जिला भ्रमण कर स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति की जानकारी ली. सिविल सर्जन डॉ राजाराम प्रसाद के नेतृत्व में केंद्रीय टीम को जेपीएन अस्पताल के सभी विभागों का भ्रमण कराया गया. इसके बाद टीम ने प्रभावती अस्पताल, बोधगया सीएचसी और विभिन्न हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों का जायजा लिया. प्रभावती अस्पताल में प्रसूति एवं नवजात शिशु विभाग, एसएनसीयू आदि का भ्रमण कर वहां की व्यवस्थाओं का हाल जाना. साथ ही जच्चा बच्चा किट वितरण भी केंद्रीय टीम ने किया. तीन सदस्यीय केंद्रीय टीम में नेशनल हेल्थ मिशन के उपनिदेशक डॉ कौसतुभ गिरि, निदेशक वैभव चंद्रकांत व डीएडीजी एनसीडी डॉ तुशार नाले शामिल थे. अस्पताल भ्रमण के दौरान टीम ने स्कैन एंड शेयर कांउटर, टीकाकरण, प्रसूति रोग विभाग, कैंसर विभाग, नेत्र विभाग, टीबी व सीटी स्कैन विभाग सहित अन्य सभी विभागों में संचालित हो रहे स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में जानकारी ली. इस मौके पर केंद्रीय टीम के साथ राज्य स्वास्थ्य समिति के राज्य कार्यक्रम प्रबंधक डॉ एके शाही भी मौजूद थे.

सभी सेवाओं पर दी गयी विस्तार से जानकारी

सिविल सर्जन ने बताया कि केंद्रीय टीम को विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं व योजनाओं यथा संस्थागत प्रसव, टीकाकरण, टीबी स्क्रीनिंग, एमएमआर कवरेज, बीसीजी कवरेज, सिजेरियन सेक्शन, गृह प्रसव, आशा की प्रोत्साहन राशि, आशा द्वारा मोबिलाइजेशन, मातृत्व मृत्यु दर आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी. टीम ने जिला में स्वास्थ्य के क्षेत्र में हो रहे बेहतर कार्यों की प्रशंसा की. इस मौके पर डीपीएम नीलेश कुमार, सीडीओ डॉ पंकज सिंह, गैर संचारी रोग पदाधिकारी डॉ एमई हक, डीआईओ डॉ राजीव अंबष्ट, अस्पताल प्रबंधक संजय अंबष्ट, यूनिसेफ से संजय कुमार सहित अन्य स्वास्थ्य पदाधिकारी व सहयोगी संस्थाओं के अन्य वरीय पदाधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel