गया. जिले में कैंप लगाकर सिकल सेल एनीमिया के रोगियों को देखरेख व चिह्नित करने के लिए राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष अंतर सिंह आर्य शुक्रवार को गया पहुंचे. हालांकि, जिले में इस बीमारी के एक भी मरीज नहीं हैं. इसलिए कैंप का आयोजन नहीं सका. आयोग के अध्यक्ष सेंट्रल यूनिवर्सिटी व मगध मेडिकल जाकर व्यवस्था को जाना. मगध मेडिकल में आयोग के अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री जनऔषधि केंद्र का निरीक्षण किया. वहां पर दवा उपलब्धता के बारे में जाना. अधीक्षक डॉ केके सिन्हा ने बताया कि आयोग के अध्यक्ष दवा केंद्र के व्यवस्था व लोगों को कम दाम पर आसानी से दवा उपलब्ध कराने को लेकर काफी खुश दिखे. अन्य सारी व्यवस्था के बारे में आयोग के अध्यक्ष ने संतुष्टि जताई. इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ राजाराम प्रसाद व आयोग के अन्य सदस्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है