गया जी. गांधी मैदान के पास स्थित इस्कॉन मंदिर, जीबी रोड में स्थित गौड़ीय मठ सहित शहर के कई अन्य मंदिरों व ठाकुरबाड़ियों से इस बार 27 जून को रथयात्रा निकाली जायेगी. इस रथयात्रा को लेकर मंदिरों व ठाकुरबाड़ियों में मंदिर प्रबंधन समिति के लोगों द्वारा युद्ध स्तर पर तैयारी की जा रही है. गौड़ीय मठ के पुजारी महंथ उदासीन महाराज ने बताया कि कार्यक्रम की तैयारी चल रही है. यहां से करीब 20 फुट की रथयात्रा निकाली जायेगी. रथ की साफ-सफाई व रंगाई करा दी गयी है. रथ यात्रा से एक दिन पहले 26 जून को रंग-बिरंगे फूलों से सजाया जायेगा. 27 जून को शाम करीब चार बजे सुसज्जित रथ पर भगवान जगन्नाथ, सुभद्रा व बलदेव जी को विराजमान कर उनकी आरती की जायेगी, प्रसाद का भोग लगाया जायेगा. इसके बाद भगवान की भव्य रथयात्रा निकाली जायेगी जो जीबी रोड सहित शहर के कई अन्य प्रमुख मार्गों से होते हुए गोल पत्थर आजाद पार्क के पास पहुंचेगी. यहां पर श्रद्धालु रथ पर विराजमान भगवान की पूजन व दर्शन करेंगे. रात नौ बजे के आसपास भगवान की यह रथयात्रा वापस गौड़ीय मठ पहुंचेगी. यहां भगवान की आरती कर वापस मंदिर में विराजमान किया जायेगा. इस मौके पर भजन कीर्तन का आयोजन होगा. साथ ही श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया जायेगा. इधर, इस्कॉन मंदिर से 35 फुट की हाइड्रोलिक रथयात्रा निकाली जायेगी, जिसपर भगवान श्री जगन्नाथ, बलदेव व शुभद्रा महारानी विराजमान होकर शहर भ्रमण करते हुए भक्तों को दर्शन देंगे. शहर भ्रमण कर रात करीब नौ यह रथ वापस इस्कॉन मंदिर पहुंचेगी. मंदिर के प्रबंधक जगदीश श्याम दास ने बताया कि रथ को श्रद्धालु रस्सी के सहारे खींचते हुए शहर भ्रमण करेंगे. रथ के वापस इस्कॉन मंदिर पहुंचने पर भंडारे का आयोजन होगा. उन्होंने बताया कि इस मौके पर भगवान का विशेष पूजन, श्रृंगार व महा आरती की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है