गया. ऐसे भी स्वास्थ्य विभाग की ओर से कहा जाता है कि चापाकल, नल और कुएं वाली जगह पर साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाता है, ताकि किसी को पीने वाले पानी के चलते कोई स्वास्थ्य में खराबी नहीं आये. अस्पताल में ही इस पर शायद ध्यान नहीं दिया जाता है. एएनएमएमसीएच के पैथोलॉजी के बाहर लोगों को पानी पीने के लिए वाटर कूलर लगाया गया है. वहां पर गंदगी का अंबार लगा हुआ है. यहां पानी पीने से शायद प्यास मिटने के साथ कई तरह की संक्रामक बीमारी के शिकार होंगे. यहां पर पहले से दोगुना पैसा सफाई पर खर्च किया जा रहा है. इसके बाद भी स्थिति में किसी तरह का सुधार नहीं दिख रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है