टिकारी. कांग्रेस के बैनर तले गुरुवार को टिकारी के एक सभा भवन में नारी सम्मान व शिक्षा न्याय संवाद कार्यक्रम का आयोजन हुआ. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय कांग्रेस महिला अध्यक्ष अलका लांबा शामिल हुई. कार्यक्रम के आयोजक पूर्व जिला पार्षद व कांग्रेस प्रतिनिधि सत्येंद्र नारायण ने आगत अतिथियों को पुष्प गुच्छ व अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया. महिला कांग्रेस की अध्यक्ष अलका लांबा ने महिलाओं के विरुद्ध हो रहे अन्याय की बात उठायी. भरोसा दिलाया कि कांग्रेस पार्टी सदैव महिलाओं के साथ खड़ी रही है. आज हमारे नेता राहुल गांधी भी बिहार आये हैं और संविधान की रक्षा की बात कह रहे है. बिहार की महिलाओं ने तय कर लिया है कि हमारा वोट बदलाव के लिए होगा. बिहार में कुछ महीनों में बदलाव होने जा रहा है. कांग्रेस परिवार एकजुट है. सभा में कोंच पैक्स अध्यक्ष रिया कुमारी ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की. अध्यक्षता प्रखंड कांग्रेस महिला अध्यक्ष सुधा देवी ने की, जबकि संचालन सत्येंद्र नारायण ने किया. मौके पर प्रवेक्षक सीपी मीना, महिला प्रवेक्षक रेखा हिरण, प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष नाथून पासवान, बृजमोहन शर्मा, अखौरी ओंकार नाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव, शौकत अंसारी, अजहर इमाम, रिया कुमारी, पूर्व प्रत्याशी सुमंत कुमार, प्रमोद कुमार, नगर पर्षद के मुख्य पार्षद अजहर इमाम, दीपक चौधरी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है