गया जी़ केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी के निर्देश पर हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा का पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल गया रेलवे जंक्शन पर चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया़ सांसद प्रतिनिधि रोमित कुमार और डॉ सिवगतुल्लाह खान के नेतृत्व में प्रतिनिधियों ने निर्माण की गुणवत्ता, यात्री सुविधा और सुरक्षा को लेकर सुझाव दिए। प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि मंत्री मांझी गया के समग्र विकास को लेकर प्रतिबद्ध हैं. इस मौके पर पार्टी के जिलाध्यक्ष नारायण प्रसाद मांझी, वरीय नेता मोहम्मद असद परवेज उर्फ कमांडर, जिला सचिव राकेश कुमार, जिला प्रवक्ता राजू यादव आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है